प्रयागराजः पुलवामा अटैक में शहीद हुए टुड़िहार गांव के लाल महेश यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर आईजी प्रयागराज कविंद्र प्रताप सिंह उनके गांव पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शहीद महेश यादव स्मारक स्थल का लोकार्पण किया.
शहीद महेश की पुण्यतिथि पर आईजी ने स्मारक स्थल का किया लोकार्पण - पुलवामा आतंकी हमले में शहीद
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजा के लाल महेश यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर आईजी प्रयागराज कविंद्र प्रताप सिंह ने स्मारक स्थल का लोकार्पण किया. इस दौरान आईजी के साथ क्षेत्र के भारी संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद महेश को पुष्पांजलि अर्पित की.
आईजी ने शहीद के पिता को बताया धन्य
आईजी प्रयागराज ने कहा पड़ोसी देश के आतंकियों से हमारे देश के जवानों ने लड़ा. अपनी शहादत देकर अपने देश को बचाया. इनकी शहादत हमें प्रेरणा देती है. तभी तो कहा गया है कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बाकी निशां यही होगा. आईजी प्रयागराज कविन्द्र प्रताप सिंह ने इस दौरान कहा कि धन्य हैं पिता राजकुमार यादव जिन्होंने ऐसे महान बेटे को जन्म दिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक स्थल पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान मेजा एसडीएम रेनू सिंह, खंड विकास अधिकारी सपना अवस्थी, सीआरपीएफ के अधिकारी आशुतोष कुमार पांडे, सीओ बारा अजीत कुमार, सिरसा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामराज यादव, बबलू कुशवाहा के साथ समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सुजीत-मंजीत तिवारी बंधुओं ने शहीदों को नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की.