उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में पुलिस महानिरीक्षक ने की समीक्षा बैठक, खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन - Inspector General of Prayagraj Kavindra Pratap

पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह होली की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कौशांबी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने होली के त्योहार को लेकर पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत दी. साथ ही लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने के लिए कहा.

etv bharat
आईजी प्रयागराज रेंज ने अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन.

By

Published : Mar 8, 2020, 12:38 PM IST

कौशांबी: होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस काफी सतर्क दिख रही है. शनिवार को प्रयागराज रेंज के आईजी कविंद्र प्रताप सिंह जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पुलिस कर्मचारियों के लिए बनी कैंटीन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने जोन स्तर की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया.

आईजी प्रयागराज रेंज ने अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन .

आईजी कविंद्र प्रताप सिंह कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद बताया कि इस कैंटीन के जरिए पुलिसकर्मी सस्ते दामों पर सामान खरीद सकेंगे. इसके बाद आईजी सीधे स्टेडियम पहुंचे. वहां उन्होंने अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया.

इस खेल प्रतियोगिता में कुल पांच जिले की टीमों ने भाग लिया, जबकि तीन जिले महोबा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ की टीम भाग नहीं ले सकी. इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से बात कर टीमों को खेल प्रतियोगिता में भेजने के निर्देश दिए हैं. आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि होली का पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है. बाद में वह पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की.

आठ जिलों की फुटबाल प्रतियोगिता होनी है. होली के पर्व को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे. होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है.

-कवींद्र प्रताप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक ,प्रयागराज रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details