उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नवरात्रि की तैयारियां शुरु, मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रुप - idols are being given final shape in view of navratri

यूपी के प्रयागराज में नवरात्रि को देखते हुए बाजार सजने लगा है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रुप देने में जुट गए हैं. ये मूर्तिकार हर साल कलकत्ता से प्रयागराज आकर मूर्तियां बनाकर बेचते हैं.

मूर्ति बनाता कलाकार

By

Published : Sep 27, 2019, 10:30 AM IST

प्रयागराज: नवरात्रि का पर्व शुरु होने वाला है जिसको लेकर हर घर में जोरों से तैयारियां चल रही है. देवी दुर्गा और माता काली सहित कई देवियों की मूर्तियों को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. प्रयागराज में मूर्तिकार जगह-जगह पंडालों में माता की भव्य मूर्ति तैयार कर रहे हैं.

प्रयागराज में मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रुप.

कलकत्ता से आते हैं मूर्तिकार
नवरात्रि शुरू होने में तीन ही दिन शेष रह गए हैं, जिसके मद्देनजर तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. नवरात्रि के मौके पर प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का पूरे नौ दिनों तक तांता लगा रहता है. एक तरफ जंहा मूर्तियों को सजाने में मूर्तिकार लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ भक्तों द्वारा माता रानी का भव्य पूजा पंडाल सजाया जा रहा है. जिले में नौ दिनों तक होने वाली दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को देखते हुए बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. मूर्तिकार डेब्बू पाल ने बताया कि लगभग सभी मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. तीन दिन बाद मूर्ति लेने वाले आने शुरू हो जाएंगे. मूर्ति लेने वालों भक्तों ने तीन महीने पहले ही अपने आर्डर बुक किये थे. हमारे यंहा दो हजार से साठ हजार तक की मूर्तियां बनाई गई हैं. एक मूर्ति को बनाने में लगभग 20 से 25 दिन का समय लगता है. इस समय हमारे यंहा आठ से नौ मूर्तिकार काम कर रहे है. सभी मूर्तिकार कलकत्ता से आए हुए हैं. हम सभी मूर्तिकार पिछले 20 साल से प्रयागराज आकर मां दुर्गे की मूर्तियां बनाकर बेचते हैं.

इसे भी पढ़ें-आमरण अनशन पर बैठे दो छात्रों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मूर्तिकार बताते हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की मूर्तियां कई रूपों बनाई गई हैं. माता काली के रूप से लेकर अलग-अलग कई रूप बनाया गया है. मां दुर्गे की हर मूर्ति में कार्तिके और पार्वती को भी साथ में बनाया गया है. इस बार मां दुर्गे को नरसिंह का वध करते हुए भी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details