प्रयागराज: नवरात्रि का पर्व शुरु होने वाला है जिसको लेकर हर घर में जोरों से तैयारियां चल रही है. देवी दुर्गा और माता काली सहित कई देवियों की मूर्तियों को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. प्रयागराज में मूर्तिकार जगह-जगह पंडालों में माता की भव्य मूर्ति तैयार कर रहे हैं.
कलकत्ता से आते हैं मूर्तिकार
नवरात्रि शुरू होने में तीन ही दिन शेष रह गए हैं, जिसके मद्देनजर तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. नवरात्रि के मौके पर प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का पूरे नौ दिनों तक तांता लगा रहता है. एक तरफ जंहा मूर्तियों को सजाने में मूर्तिकार लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ भक्तों द्वारा माता रानी का भव्य पूजा पंडाल सजाया जा रहा है. जिले में नौ दिनों तक होने वाली दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को देखते हुए बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. मूर्तिकार डेब्बू पाल ने बताया कि लगभग सभी मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. तीन दिन बाद मूर्ति लेने वाले आने शुरू हो जाएंगे. मूर्ति लेने वालों भक्तों ने तीन महीने पहले ही अपने आर्डर बुक किये थे. हमारे यंहा दो हजार से साठ हजार तक की मूर्तियां बनाई गई हैं. एक मूर्ति को बनाने में लगभग 20 से 25 दिन का समय लगता है. इस समय हमारे यंहा आठ से नौ मूर्तिकार काम कर रहे है. सभी मूर्तिकार कलकत्ता से आए हुए हैं. हम सभी मूर्तिकार पिछले 20 साल से प्रयागराज आकर मां दुर्गे की मूर्तियां बनाकर बेचते हैं.