प्रयागराज:शारदीय नवरात्र में देश भर में मंदिरों के बाद दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसीलिए भव्य एवं आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाए और सजाए जाते हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज की दरभंगा कालोनी में दुर्गापूजा पंडाल में इस बार दक्षिण भारत के मीनाक्षी मंदिर जैसी झलक देखने को मिल रही है. इस पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए लकड़ी के आइसक्रीम के चम्मच से(Ice Cream Spoon Durga Pandal ) सजाया गया है. इससे पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं.
एक महीने पहले पश्चिम बंगाल के नाडिया जिले में 15 कारगीर दरभंगा मोहल्ले में पूजा पंडाल बनाने के लिए आए थे. करीब ढाई महीने की मेहनत के बाद लाखों रुपए की लागत से यह पंडाल बांस बल्ली के साथ ही आइसक्रीम में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के चम्मच और थर्माकोल बन कर तैयार हुआ है. इस दुर्गा पूजा पंडाल को बड़ी संख्या में लोग अभी से देखने पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज में आइसक्रीम चम्मच से बना दुर्गापूजा पंडाल - लकड़ी के चम्मच से दूर्गा पंडाल बनाया
प्रयागराज में दुर्गा पूजा पंडाल को आइसक्रीम के लकड़ी के चम्मच से बनाया गया है. जिसे बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए आ रहे हैं. (icecream spoon made Durga Puja pandal)
सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी:इस दुर्गा पूजा पंडाल में सजावट और आकर्षण के साथ ही सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर के साथ ही बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आग से बचाव के लिए भी बालू और अन्य उपकरणों को पंडाल के नजदीक रखा गया है.
यह भी पढ़ें:कहां बनाया गया श्रीराम मंदिर की तर्ज पर विशाल दुर्गा पूजा पंडाल, जानें
यह भी पढ़ें:दुर्गा पूजा पंडाल में अवैध तमंचे के साथ प्रसाद लेता युवक, देखें वीडियो