प्रयागराज: जिले के थरवई थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर कोकारी गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां में देर रात सो रह दंपति की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या से बाद से ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के आरोप में पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रयागराजः डबल मर्डर से मचा हड़कंप, पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या - प्रयागराज पुलिस
यूपी के प्रयागराज में देर रात बदमाशों ने सो रहे दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है.
नागेंद्र सिंह, एसएसपी
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव का मामला.
- गांव निवासी संतोष प्रजापति पत्नी के साथ सो रहे थे.
- देर रात घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर दंपति की हत्या कर दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों और ग्रामीणों की कहासुनी भी हो गई.
- परिजनों ने पुलिस को शवों को कब्जे में देने से मना कर दिया.
- पुलिस के काफी समझाने पर परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- परिजनों ने इस मामले में राजकुमार नामम युवक और 3 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मृतक संतोष कुमार और राजकुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.
रात में ये घटना हुई थी. सुबह सूचना मिली थी कि संतोष प्रजापति और उनकी पत्नी दोनों घर पर सो रहे थे. बदमाशों ने दोनों के सर पर गंभीर वार करके हत्या कर दी गई. घर का समान विखरा मिला था. एक युवक के खिलाफ नामजद और तीन लोगों के खिलाफ अज्ञात रिपोर्ट लिखाई गई है.
-नागेंद्र सिंह, एसएसपी