प्रयागराज : प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गबंगों की गुंडागर्दी से परेशान होकर एक दंपती ने दो बच्चों समेत जिला कचहरी परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की. पति-पत्नी ने अपने और दोनों बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, तभी वकीलों और पुलिसवालों ने पकड़ लिया. उन सभी को कर्नलगंज थाने ले जाया गया. यहां पर पुलिस अधिकारी ने उनसे पूरे मामले की जानकारी ली.
दरअसल, धर्मवीर कुमार थरवई थाना क्षेत्र के फैजुलापुर हेतापट्टी का रहने वाला है. उसका आरोप है कि गांव के रामकैलाश और उसके परिवार के लोग उसके साथ दबंगई करते हैं. वहीं शिकायत करने पर पुलिस भी कुछ नहीं करती. 2017 में उन लोगों ने धर्मवीर की जमीन पर जबरन कब्जा करने के साथ ही, घर भी तोड़ दिया था. उसका अनाज और अन्य सामान उठा ले गए थे. बडे़ टालमटोल के बाद पुलिस ने मुकदमा तो लिखा, लेकिन किया कुछ नहीं. धर्मवीर का कहना है कि ये दबंग उसकी जान के लिए आफत बन गए हैं. वे अक्सर धमकी देते हैं कि मुकदमा वापस ले लो, वरना परिवार सहित खत्म कर दिए जाओगे.
पीड़ित धर्मवीर का कहना है कि वो पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगाते-लगाते थक गया, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इसी वजह से त्रस्त होकर उसने परिवार सहित आत्मदाह करने का मन बना लिया. पेट्रोल लेकर जिला कचहरी परिसर पहुंचा और पत्नी और दोनों बच्चों समेत खुद पर पेट्रोल डाल लिया. वह माचिस से आग लगाने ही वाला था, तभी वकीलों ने पकड़ लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों कहना था कि एक पति-पत्नी और दोनों बच्चे पेट्रोल से भीगे थे. पुलिस उन्हें कर्नलगंज थाने ले गई, जहां उनसे पूरे प्रकरण की जानकारी ली गई. पुलिस का कहना है कि अफसरों को पूरी जानकारी देकर इस बारे में अगली कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-UPTET 2021: 28 नवंबर को होगी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2017 में धर्मवीर के पिता ने अपने पट्टीदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. न्यायालय में इसका मुकदमा भी चल रहा है. धर्मवीर के पिता ही मुकदमे की पैरवी कर रहे थे. जुलाई माह में उनका निधन हो गया. धर्मवीर मजदूरी करता है और मुकदमे की पैरवी को लेकर उसके पास रुपये नहीं हैं, जिस कारण उसने किसी के बहकावे में आकर यह कदम उठाया था. जबकि वर्ष 2017 के बाद से अब तक थाने या किसी अधिकारी को कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. अगर पट्टीदार उसे परेशान कर रहे हैं तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.