प्रयागराज: जिले में एक महिला की शनिवार रात को हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार महिला के पति ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना घूमनगंज थाना क्षेत्र की है.
प्रयागराज: पत्नी की हत्या कर पति फरार - husband killing his wife in prayagraj
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पति ने डंडे से कई बार वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र के सुलेम सराय नय्य नगर निवासी निहाल कुमार मैकेनिक का काम करता है. उसके साथ उसकी पत्नी सुनीता, तीन बेटे और एक बेटी रहती है. शनिवार की सुबह उसका पत्नी सुनीता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसने पत्नी के सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. जानकारी होने पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पुहंची, तो महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि निहाल नशे का आदि था. पैसों को लेकर आए दिन उसका पत्नी से विवाद होता था. इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिजनों के अनुसार महिला और उसके पति में आए दिन मारपीट होती थी. शनिवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.