प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन पर गरीबों के लिए आशियान बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लूकरगंज इलाके में 17 सौ वर्ग गज से जमीन पर 76 फ्लैट का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू हुआ था. लेकिन धीमी गति से निर्माण कार्य होने के कारण अभी तक ग्राउंड फ्लोर भी तैयार नहीं हो सका है. जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान का कहना है कि निर्माण कार्य चल रहा है और समय से प्रोजेक्ट पूरा होगा. जल्द ही इस आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पीएम आवासीय योजना में शहरी गरीब श्रेणी में आने वाले लोग आवेदन कर सकेंगे.
सीएम योगी ने किया था भूमि पूजनःगौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब दो साल पहले प्रयागराज में एलान किया था कि बाहुबलियों कब्जे से खाली करवायी गयी अवैध कब्जे वाली जमीनों पर घर बनाकर गरीबों को दिया जाएगा. जिसमें वकील, पत्रकार और शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवायी गयी जमीन पर दिसम्बर में सीएम योगी ने भूमि पूजन किया. इस जमीन पर 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद आवासीय निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया था. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे इस आवासीय योजना को डेढ़ साल में पूरा करना है. काम शुरू हुए करीब ढाई महीने का समय बीत गया है. लेकिन अभी तक ग्राउंड फ्लोर के निर्माण का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है. जिससे काम की रफ्तार सुस्त दिख रही है.