उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 10 महीने से भत्ता न मिलने पर एमडी के छात्रों ने किया प्रदर्शन - लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

यूपी के प्रयागराज के राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एमडी के परास्नातक के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि 10 महीने से काम करने के बाद भी भत्ता नहीं मिला है. भत्ता न मिलने पर हड़ताल पर रहने की बात कही.

छात्रों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:32 PM IST

प्रयागराज: जिले के शांतिपुरम में स्थित राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एमडी के परास्नातक के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दस महीने से लगातार काम करने के बाद भी परास्नातक छात्रों को अब तक सरकार द्वारा भत्ता नहीं मिला है. समय से भत्ता नहीं मिलने से नाराज एमडी डॉक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों ने किया प्रदर्शन.


भत्ता न मिलने पर किया प्रदर्शन-
एमडी छात्रों की मांग है कि जब तक सरकार भत्ता नहीं देता तब हम सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हमने बाह्य रोगी विभाग, अन्तः रोगी विभाग, रात्रि कालीन ड्यूटी और अन्य शैक्षिणक कार्य किया है. पिछले 10 महीने से अब तक न नियुक्ति का पद बताया गया है और अब तक न कोई भत्ता दिया गया है.

पढ़ें:- लखनऊ: सीएम आवास का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सभी परास्नातक के छात्र एक वर्ष से निरंतर कार्य कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से हमेशा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्रों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. जूनियर रेसिडेंट पराग शर्मा ने कहा कि सीएम योगी को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details