प्रयागराज:इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामने स्थित हॉलैंड हॉस्टल में शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गई. इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की मौजूदगी में 108 कमरों को खाली करवाया गया. हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे 100 छात्रों को भी बाहर कर दिया गया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हाल हॉस्टल में 125 कमरे हैं. यूनिवर्सिटी के हालैंड हाल हॉस्टल में अवैध छात्रों के रहने को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद को हॉस्टल को खाली कराने की कार्रवाई की गयी. हालैंड हाल हॉस्टल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है.
ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक हॉस्टल में 125 कमरे हैं. जिसमें से 108 कमरों को शनिवार को खाली करवाया गया. इस वक्त हॉस्टल में 18 पुराने छात्र और 8 नए छात्र को मिलाकर कुल 26 छात्र ही वैध रूप से रह रहे थे. इसके अलावा ज्यादातर छात्र अवैध रूप से हॉस्टल के कमरों में डेरा जमाए हुए थे. यही कारण था कि बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवानों की मौजदूगी में कमरों को एक एक करके खाली करवाया गया. इस दौरान पुलिस ने हॉस्टल खाली करने का विरोध करने वाले कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.
इस कार्यवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं, कमरा खाली करने वाले छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल खाली कराने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दी गई थी. यही नहीं अगली कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं सिर पर हैं. ऐसे समय में कमरा खाली करने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होगी.
यह भी पढ़ें- गैंगेस्टर एक्ट के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी एमएलए कोर्ट अब 13 जून को सुनाएगी फैसला