प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी पीयूष शुक्ला को गोली मार दी. इरादतगंज ओवरब्रिज के पास हिस्ट्रीशीटर के गोली लगने की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में पीयूष शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रयागराज: गैंगवार में मारा गया हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला - प्रयागराज समाचार
जिले के हिस्ट्रीशीटर आरोपी पीयूष शुक्ला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि पीयूष के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे चल रहे थे. वहीं पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर जांच में जुट गई है.
crime
क्या है मामला
- घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज ओवर ब्रिज के पास एक हिस्ट्रीशीटर को बदमाशों ने गोली मार दी.
- शनिवार रात करीब एक बजे हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.
- सूचना मिलते ही घूरपुर पुलिस ने पीयूष शुक्ला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.