प्रयागराज: पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से कर्नलगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रिंकू कचौड़ी घायल हो गया. जिसे पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 19 मुकदमे दर्ज हैं और वो बुजुर्ग महिला की अपहरण कर हत्या के मामले में वांछित चल रहा था.
कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़
प्रयागराज की क्राइम ब्रांच को बुधवार रात सूचना मिली कि बुजुर्ग महिला की अपहरण कर हत्या करने का आरोपी इलाके में है. जिसके बाद देर रात पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. उसी दौरान कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लल्ला चुंगी इलाके से गुजर रहे बाइक सवार को पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद बाइक सवार रुकने की बजाय दूसरी तरफ भागने लगा. पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार का पीछा किया. बड़ा बघाड़ा इलाके में बाइक सवार गिर पड़ा. पीछा कर रही पुलिस उसके पास पहुंचती उससे पहले ही बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पीछा कर रहे पुलिस वालों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की. जिसमें पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान रिंकू जायसवाल उर्फ रिंकू कचौड़ी के रूप में की.