प्रयागराज: जिले में करबला के शहीदों की याद में वर्षों से जुलूसे अमारी निकाला जाता है. शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के शहीदों की याद में दरियाबाद स्थित अजाखाना सैयद नजर अब्बास नकवी से ऐतिहासिक जुलूसे अमारी निकाला. इसमें शहर के शिया समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कर्बला शहीदों की याद में निकाला गए जुलूस में कई प्रदेशों की अंजुमनों ने भी शिरकत की. जुलूस में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आए हुए अंजुमनों ने भी शिरकत की. अल्ला को याद करने के साथ ही कर्बला शहीदों को भी याद किया.
जुलूस में या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद होती रहीं
जुलूस में बज रही नौहों को सुनने के लिए आसपास के जिले के लोग भी खास तौर पर मौजूद रहे. जुलूसे अमारी की सबसे खास बात यह है कि इस दौरान देश के अलावा विदेशों की अंजुमनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ईरान के बुशेरी कस्बे से आई अंजुमन ने एक खास अंदाज में मातम किया, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस दौरान या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद होती रहीं. देश के अलग-अलग हिस्सों से आई अंजुमनों ने भी महफिले अजा कमेटी की ओर से निकाले गए जुलूस में पूरे जोश और जज्बे के साथ शहीदों को याद किया गया.