प्रयागराज: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत
यूपी के प्रयागराज में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रयागराज: सड़क हादसे में 2 की मौत
प्रयागराज: सोराव थाना क्षेत्र के चकमन मोहन दास उर्फ चकिया की ये घटना है. पेट्रोल पंप के पास होलगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.