प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पारीछा थर्मल पावर प्लांट स्थित इंटर कॉलेज, झांसी के सहायक अध्यापक तेजराम सिंह की सेवानिवृत्ति आयु के मामले में राज्य सरकार व विद्युत विभाग से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने तेजराम सिंह की याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता धनंजय कुमार ने बहस किया.
अधिवक्ता धनंजय कुमार का कहना है कि इंटर कॉलेज विद्युत निगम द्वारा संचालित किया जाता है. याची मार्च 2020 में 60 साल की आयु पूरी करने जा रहा है.