उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवाहर पंडित हत्याकांड: हाईकोर्ट ने तलब किया रिकॉर्ड, मार्च में अगली सुनवाई

जवाहर पंडित हत्याकांड में कोर्ट ने अपील पर अधीनस्थ अदालत का रिकॉर्ड तलब किया है. रिकॉर्ड तलब करते हुए अपील को सुनवाई के लिए 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Jan 19, 2020, 6:18 AM IST

प्रयागराज: जवाहर पंडित हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले करवरिया बंधु ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल करके सेशन कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है. कोर्ट ने अपील पर अधीनस्थ अदालत का रिकॉर्ड तलब किया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की खंडपीठ ने अधिवक्ता भुवनराज को सुनने के बाद अपील को विचारार्थ स्वीकार करते हुए दिया है. साल 1996 में सिविल लाइंस में जवाहर पंडित समेत तीन लोगों की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: बाहुबली बसपा नेता ने रची एडीजे की हत्या की साजिश, पुलिस महकमे में हड़कंप

सेशन कोर्ट ने ट्रायल के बाद चार नवंबर 2019 को पारित अपने निर्णय में आरोपी पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया व उनके मामा रामचंद्र उर्फ कल्लू को दोषसिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट अधीनस्थ अदालत का रिकार्ड तलब करते हुए अपील को सुनवाई के लिए 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details