उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर प्रमुख परिवार न्यायाधीश गाजियाबाद को किया तलब - अपर प्रमुख परिवार न्यायाधीश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुजारा भत्ता का दावा तय न कर लंबे समय तक लटकाए रखने पर बृजेश कुमार सिंह अपर प्रमुख परिवार न्यायाधीश गाजियाबाद को 6 अप्रैल को तलब किया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Apr 1, 2021, 10:36 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुजारा भत्ता का दावा तय न कर लंबे समय तक लटकाए रखने पर बृजेश कुमार सिंह अपर प्रमुख परिवार न्यायाधीश गाजियाबाद को 6 अप्रैल को तलब किया है. न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने यह आदेश परिवार न्यायालय की इस संबंध में दाखिल रिपोर्ट पर दिया है. इससे पहले हाईकोर्ट ने प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय से रिपोर्ट मांगी थी.

पढ़ें:आगरा की छोटी मस्जिद में दबी हैं श्रीकृष्‍ण की प्रतिमाएं, कोर्ट में पहुंचा मामला

याची नीरज ने अपने पति अमित उर्फ लीलू से गुजारा भत्ते की मांग में परिवार न्यायालय में धारा 125(3) के तहत अर्जी दाखिल की, लेकिन उस पर कोई अंतरिम राहत नहीं दी गई और न ही गुजारा भत्ता तय किया जा रहा है. परिवार न्यायालय की रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने अपर प्रमुख न्यायाधीश को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details