प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याची सहित 36 पीएसी हेड कांस्टेबलों के सिविल पुलिस से सशस्त्र बल में तबादला आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है, याचिका की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी.
कोर्ट ने कहा है कि यह अंतरिम आदेश उसी दशा में लागू होगा, यदि याचियों को कार्यमुक्त न कर दिया गया हो. यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कमल कुमार त्रिपाठी व 35 अन्य की याचिका पर दिया है. याचियों का कहना है कि नियम 41(1)के अंतर्गत उनका तबादला करने का अधिकार पीएसी स्थापना बोर्ड को है. किन्तु बिना उनकी सहमति के अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ व पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ ने बिना अधिकार के तबादला किया है, जो नियमावली के विरुद्ध है. याची का कहना है कि उनकी नियुक्ति 2008 नियमावली से की गई थी.