उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी को भेजा अवमानना नोटिस - हाई कोर्ट ने भेजा अवमानना नोटिस

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी को अवमानना नोटिस दी गई. कोर्ट के आदेश का पालन न करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई क्यों न की जाए की नोटिस दी गई.

इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट

By

Published : Dec 16, 2021, 10:43 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश प्रशांत त्रिवेदी को अवमानना नोटिस जारी की है. कोर्ट ने पूछा है कि आदेश का पालन न करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई क्यों न की जाए.

ये आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने वाराणसी के डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह की अवमानना याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता राधवेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बहस की. इनका कहना है कि याची आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद से सेवानिवृत हुआ. सेवानिवृति परिलाभों के भुगतान में उसकी तदर्थ सेवा अवधि को नहीं जोड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- उसरी चट्टी कांडः शिकायतकर्ता मुख्तार अंसारी के वकील से कोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को तदर्थ सेवा अवधि जोड़ने पर फैसला लेने का निर्देश दिया है. जिसका पालन नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- डीएवी कॉलेज एटा के प्रधानाचार्य के खिलाफ याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details