उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेजा में चकरोड पर अतिक्रमण की जांच के लिए हाईकोर्ट ने सिविल जज का कमीशन भेजा

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मेजा तहसील के समोगरा टप्पा चौरासी गांव में गाटा संख्या 281 में बने चक रोड के अतिक्रमण हटाने को लेकर परस्पर विरोधी दावे को देखते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रयागराज को मौका मुआयना कर 21 जनवरी को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Jan 18, 2022, 10:50 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मेजा तहसील के समोगरा टप्पा चौरासी गांव में गाटा संख्या 281 में बने चक रोड के अतिक्रमण हटाने को लेकर परस्पर विरोधी दावे को देखते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रयागराज को मौका मुआयना कर 21 जनवरी को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट में स्पष्ट करना है कि चक रोड अतिक्रमण मुक्त है या नहीं. कोर्ट ने मेजा के एसडीओ, क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को निरीक्षण में सहायता देने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई अधिकारी उपलब्ध न हो तो उसी रैंक का अन्य अधिकारी नामित किया जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने नन्हे लाल सिंह की अवमानना याचिका पर दिया है.

इसे भी पढ़ें-एमएलसी मोहम्मद इकबाल व उनके दो बेटों की याचिका खारिज

गौरतलब है कि तहसीलदार मेजा को कोर्ट ने चकरोड से विपक्षियों का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. जिसका पालन नहीं किया गया तो यह याचिका दायर की गई. सरकारी वकील ने कहा कि अतिक्रमण हटा दिया गया है. याची ने इसका प्रतिवाद किया और कहा कि अभी भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इसपर कोर्ट ने सिविल जज सीनियर डिवीजन का कमीशन भेजा है, जो मौके पर जाकर 21 जनवरी को रिपोर्ट पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details