प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को किसी अध्यापक का वेतन रोकने का अधिकार नहीं है. फिर भी ऐसे आदेशों के खिलाफ याचिकाएं दाखिल हो रही हैं. कोर्ट ने सचिव, बेसिक शिक्षा उ. प्र. एवं बेसिक शिक्षा परिषद को आदेश दिया है कि वह देखें कि कानून के विपरीत बीएसए अध्यापकों का वेतन भुगतान अवैध रूप से न रोकें. यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने संतोष कुमार राय की याचिका पर दिया.
कानून का उल्लंघन करने वाले अध्यापकों की भी जवाबदेही तय: कोर्ट
कोर्ट ने कहा है कि अनिवार्य शिक्षा कानून की धारा 24 और नियम 19 का कड़ाई से पालन कराया जाए. इस धारा में अध्यापकों और बीएसए के कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं. कोर्ट ने कानून का उल्लंघन करने वाले बीएसए और अध्यापकों की जवाबदेही तय करने का भी आदेश दिया है. इसके साथ ही सचिव को दो हफ्ते में निर्देश जारी करने का निर्देश भी दिया है.