प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव के काम में लगाने को सही करार दिया है. एकल पीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में विशेष अपील दाखिल कर चुनौती दी गई थी. एकल पीठ ने बीएसए कौशांबी (BSA Kaushambi) के उस आदेश को सही करार दिया था, जिससे अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी (Election Duty) में तैनात किया गया था.
यह आदेश न्यायमूर्ति एम एन भंडारी व न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूल के टीचर, शिव सिंह, दरियाव का पूरा, नेवादा, जिला कौशांबी की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है.
याची का कहना था कि वह प्राइमरी स्कूल में टीचर है. उसे और उसके साथ के अन्य टीचरों को बीएलओ के रूप में चुनाव ड्यूटी पर लगाया जा रहा है, जो गलत है. कहा गया था कि अध्यापक का काम पढ़ाने का है, चुनाव ड्यूटी करने का नहीं. पढ़ाई के अलावा दूसरे काम लेने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी.