उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुदकुशी के लिए उकसाने के अपराध में स्पष्ट साक्ष्य होना जरूरी: हाईकोर्ट

हाईकोर्ट का आदेश खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध गठित करने के लिए अभियुक्त के विरुद्ध इस बात का स्पष्ट साक्ष्य होना चाहिए कि अभियुक्त द्वारा कोई सक्रिय और सीधा कार्य किया गया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Nov 21, 2022, 8:22 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध गठित करने के लिए अभियुक्त के विरुद्ध इस बात का स्पष्ट साक्ष्य होना चाहिए कि अभियुक्त द्वारा कोई सक्रिय और सीधा कार्य किया गया है, जिसकी वजह से कोई आत्महत्या कर लें, या ऐसा किया जाना चाहिए जो व्यक्ति को ऐसी परिस्थिति में डाल दें, जिसके कारण उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प ना हो.

कोर्ट ने महोबा के चौधरी छत्रपाल यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध से मुक्त करते हुए यह आदेश दिया. चौधरी छत्रपाल यादव की याचिका पर न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ ने सुनवाई की. अभियुक्तों पर आरोप है कि उसने मुकेश कुमार पाठक के बेटे से 60 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर लिए थे, इसके विरुद्ध मुकेश कुमार पाठक ने छत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि छत्रपाल मुकदमा वापस लेने के लिए मुकेश कुमार को लगातार धमकी दे रहा था और फर्जी मुकदमे में फंसा देने के लिए भी धमका रहा था. इससे ऊबकर मुकेश कुमार पाठक ने 13 फरवरी 2021 को अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बरामद सुसाइड नोट में उसने खुदकुशी की वजह छत्रपाल द्वारा दी जा रही धमकी को बताया.

इस मामले में छत्रपाल और अन्य लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा 306 आईपीसी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. छत्रपाल ने सत्र न्यायालय में 306 आईपीसी की धारा के तहत आरोप से उन्मोंचित किए जाने की मांग की, जिसे सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया. इसके विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई.

हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिपादित विभिन्न विधि सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में खुदकुशी के लिए उकसाने वाले सभी तत्व नदारद हैं. अभियुक्त की ओर से पूर्व में ऐसा कोई काम नहीं किया गया, जो खुदकुशी के लिए विवश करने वाला हो. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए अभियुक्त छत्रपाल को धारा 306 आईपीसी के आरोप से उन्मोंचित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-कोर्ट ने अधिकारियों के झूठे बयान देने पर जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details