उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

High court news: हाईकोर्ट ने खारिज की अतीक के बेटे अली की जमानत अर्जी, कहा- ऐसे अपराधी गवाहों और समाज के लिए खतरा - allahabad high court news

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक के बेटे अली की जमानत खारिज करते हुए कहा कि ऐसे अपराधी का जेल से बाहर होना गवाहों और समाज के लिए खतरा है. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में भी अली नामजद है.

High court news
High court news

By

Published : Mar 2, 2023, 10:47 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली अहमद की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. हालांकि, अली की जमानत पर पक्ष रखने के लिए उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुआ. कोर्ट में सरकारी वकीलों ने जमानत अर्जी की सुनवाई में अदालत का सहयोग किया. अली की जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने सुनवाई की.

कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा है. जिसके खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी, फिरौती जैसे सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. खुद अली के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और रंगदारी वसूलने जैसे चार मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में उसका नाम राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में भी सामने आया है.

जिस मामले में अली ने जमानत अर्जी दाखिल की थी उसके अनुसार वादी मुकदमा 31 दिसंबर 2021 को जब अपने घर पर मौजूद था. उस समय करीब 3:45 बजे अली अहमद 20-25 लोगों के साथ तीन गाड़ियों में उसके घर पर पहुंचा और फोन पर अपने पिता अतीक अहमद जो कि साबरमती जेल में समय बंद है उनसे बात करने के लिए कहा. जब वादी मुकदमा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसे पिस्टल, तमंचा और राइफल की बट से मारा पीटा गया.

वादी ने भागने की कोशिश की तो उस पर पीछे से फायर किया गया. इससे वादी को कई चोटें आई थी. कोर्ट ने कहा कि माफिया डॉन में अपराध के जरिए कई सौ करोड़ की संपत्ति बना ली है. अली खुद भी माफिया डॉन है और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद हुआ है. इस प्रकार के अपराधी का जेल से बाहर आना गवाहों और समाज के लिए खतरा होगा. कोर्ट ने जमानत अर्जी नामंजूर कर दी है.

यह भी पढे़ं:अतीक अहमद के वकील का दावा, जफर के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई गलत, बाहुबली का परिवार यहां किराए पर था

ABOUT THE AUTHOR

...view details