प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के स्नान के लिए आने पर रोक लगाने की मांग में दाखिल याचिका यह कहते हुए निरस्त कर दी कि राज्य सरकार व प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कोविड पर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने उत्कर्ष मिश्र की जनहित याचिका पर दिया है.
माघ मेले में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को हाईकोर्ट ने किया निरस्त - प्रयागराज माघ
अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि माघ मेले में आने वाले स्नानार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके अलावा प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन किया गया है जो मेले की व्यवस्था तथा एक स्थान पर भीड़ न जुटने पाए, इसकी निगरानी कर रहा है.
यह भी पढ़ें :इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, सर्टिफिकेट और मार्कशीट में पिता के नाम संशोधित करे CBSE
अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि माघ मेले में आने वाले स्नानार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके अलावा प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन किया गया है जो मेले की व्यवस्था तथा एक स्थान पर भीड़ न जुटने पाए, इसकी निगरानी कर रहा है. प्राधिकरण लोगों को सावधानी बरतने व एक स्थान पर भीड़ के रूप में एकत्र न होने और गाइडलाइंस का पालन करने की भी सलाह देगा. कोर्ट ने राज्य सरकार के उठाए गए कदमों को देखते हुए हस्तक्षेप न कर याचिका निरस्त कर दी है.