उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और धर्मांतरण के आरोपी सुअट्स के कुलपति को सरेंडर करने का आदेश - इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेप और धर्मांतरण के आरोपी सुअट्स के कुलपति सहित सभी सात आरोपियों को सरेंडर करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पुलिस को विवेचना में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 10:12 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाई कोर्ट ने दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपी सैम हिंगनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी सुअट्स नैनी प्रयागराज के कुलपति सहित सभी सात आरोपियों को राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका निस्तारित कर दी है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 20 दिसंबर तक अदालत के समक्ष आत्म समर्पण कर करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने पुलिस को भी निर्देश दिया है कि वह इस मामले की विवेचना 90 दिन के भीतर पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करें. कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र बिहारीलाल सहित सभी सात आरोपियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ हमीरपुर के बेवर थाने में दर्ज प्राथमिकी रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिका पर न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने सुनवाई की.

2005 से महिला के साथ हो रहा था उत्पीड़न
एक महिला ने वर्ष 2005 में उसके साथ हुई घटना को लेकर प्रोफेसर आरबी लाल, रेखा पटेल, रमाकांत दुबे, विनोद बिहारी लाल, प्रोफेसर रेणु प्रसाद, डेविड फ्लिप और सुनील कुमार जान के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण कराए जाने की प्राथमिकी 4 नवंबर 2023 को दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप है कि जब वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा थी तब उसकी मुलाकात रेखा पटेल से हुई, जो उसे चर्च ले जाने लगी. चर्च में उसे बहुत अच्छे-अच्छे गिफ्ट दिए जाते थे. इसी चर्च में उसकी मुलाकात कुलपति प्रोफेसर आरबी लाल से हुई. बाद में उसे सुआट्स बुलाया गया, जहां पर अरबी लाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे धर्म परिवर्तन के लिए तरह-तरह से प्रलोभन और डराया धमकाने जाने लगा. उसके शारीरिक व मानसिक शोषण का सिलसिला लंबे समय तक जारी रहा. इस दौरान उसे अपनी जुबान बंद रखने के लिए धमकाया जाता रहा.

आरोपी पक्ष का तर्क, बदला लेने के लिए फंसाया गया
वहीं, कोर्ट के समक्षा आरोपी याचियों के अधिवक्ता का कहना था कि उनको फंसाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना 2005 की है और एफआईआर 2023 में दर्ज कराई गई और इस विलंब का कोई स्पष्टीकरण नहीं है. पीड़िता को संस्थान में 2014 में स्टेनोग्राफर की पद पर नियुक्ति दी गई थी. लेकिन उसकी गलत गतिविधियों के कारण 2022 में उसे बर्खास्त कर दिया गया. इसका बदला लेने के लिए उसने याचियों को झूठे मुकदमे में फंसाया है.

90 दिन में चार्ज शीट पेश करने का आदेश
कोर्ट ने कहा कि प्राथमिकी से यह स्पष्ट होता है कि पीड़िता ने काफी मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न सहा है. उसकी प्राथमिक का हर शब्द उसके दुख की कहानी कहता है. यहां तक कि उसे लंबे समय तक अपनी जुबान बंद रखने के लिए विवश किया गया. काफी हिम्मत जुटाने के बाद उसने प्राथमिक की दर्ज कराई. याचीगण और पीड़िता के आर्थिक व सामाजिक स्तर में काफी बड़ा अंतर है. पीड़िता द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान से भी उसकी दुख भरी कहानी जाहिर होती है. कोर्ट का कहना था कि इस स्तर पर पुलिस की विवेचना को रोकना उचित और न्याय संगत नहीं है. यह एक महिला के विरुद्ध गंभीर अपराध है. कोर्ट ने एसपी हमीरपुर को निर्देश दिया है कि वह अपनी निगरानी में सीओ स्तर के तीन अधिकारियों से विवेचना करवा और 90 दिन के भीतर विवेचना पूरी कर अदालत में चार्ज शीट दाखिल करें.

इसे भी पढ़ें-श्री कृष्ण जन्मभूमि का सर्वे कराने की मांग मंजूर, 18 दिसंबर को हाईकोर्ट देगा आदेश

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details