प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अपर मुख्य सचिव गृह अविनाश कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार पुलिस उप निरीक्षक नदी गांव केदार सिंह को भ्रामक हलफनामा पेश करने के मामले में 25 अगस्त बुधवार को हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न इनके खिलाफ प्रतिकूल आदेश पारित किया जाय और भारी हर्जाना लगाया जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति एस पी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने विशाल गुप्ता की याचिका पर दिया है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा दाखिल व्यक्तिगत हलफनामे को मिसलीड करने वाला बताया है. कोर्ट ने कहा कि पेश किए गए हलफनामे में यह नहीं बताया कि सामान्यतौर पर व्यावसायिक माल के आवागमन में किस प्राधिकार से हस्तक्षेप कर सकते हैं. यह नहीं बताया कि क्या कोई संज्ञेय अपराध हुआ है. यह भी नहीं बताया कि किस अधिकार से माल को लेकर अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह से व्यापार नीति पेश करने को कहा है. याचिका की सुनवाई 25 अगस्त बुधवार को होगी.