उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभियोजन निदेशक की नियुक्ति के मामले में प्रमुख सचिव गृह High Court में तलब - Prayagraj News

अभियोजन निदेशक के पद पर आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी एवं न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 10:53 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभियोजन निदेशालय लखनऊ में अभियोजन निदेशक के पद पर आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर नियुक्ति से संबंधित कागजात न पेश करने पर प्रमुख सचिव गृह को बुधवार दोपहर दो बजे अभियोजन निदेशक पद पर आईपीएस अफसर की नियुक्ति के कागजात के साथ तलब किया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी एवं न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने मंगलवार को किशन कुमार पाठक की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. याचिका में कहा गया है कि सीआरपीसी की धारा 25 ए में राज्य सरकार को एक अभियोजन निदेशालय गठित करने की व्यवस्था दी गई है. इसके अनुसार इसका एक निदेशक होगा तथा कई उपनिदेशक हो सकते हैं.

याची के अधिवक्ता का कहना है कि निदेशक पद के लिए अनिवार्य अहर्ता है कि आवेदक को वकालत में 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. लेकिन, सरकार ने इस पद पर आशुतोष पांडेय की नियुक्ति की है जो आईपीएस अधिकारी हैं और निदेशक होने की बेसिक अहर्ता नहीं रखते हैं. याचिका में मांग की गई है कि आशुतोष पांडेय को निदेशक के पद से हटाया जाए. उनसे यह पूछा जाए कि वह किस हैसियत से इस पद पर काम कर रहे हैं

ये भी पढ़ेंः High court news: पूर्व मंत्री कमलेश पाठक की गैंगस्टर मामले में जमानत अर्जी खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details