उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने 24 न्यायिक अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली तैनाती?

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत 24 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

Etv Bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Jul 21, 2023, 10:40 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत 24 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में से एडीजे नवनीत कुमार गिरि को सुल्तानपुर से फिरोजाबाद भेजा गया है. इसके साथ ही सुशील कुमारी की तैनाती कौशांबी से प्रयागराज कर दी गई है.

इसी तरह आशीष कुमार चौरसिया का स्थानांतरण लखनऊ में ही एडिशनल फैमिली जज से एडीजे में किया गया है. एडीजे प्रथम कांत को कानपुर नगर से बलिया भेजा गया है. निशा झा को सिद्धार्थ नगर से सीतापुर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, शिप्रा आर्या को आगरा से उन्नाव, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र को कानपुर नगर से मऊ,दीपाली सिंह को उन्नाव से कानपुर नगर, डॉ. शालिनी सिंह को इटावा से उन्नाव, भागीरथ वर्मा को हरदोई से सीतापुर स्थानांतरित कर दिया गया है.

इसे भी पढे़-राजधानी लखनऊ में कूड़ा उठान व्यवस्था की बदहाली से स्वच्छता अभियान बना मजाक, लोग बोले-शहर कैसे होगा साफ

इसी तरह प्रशांत कुमार को जौनपुर से रमाबाई नगर, हिमांशु कुमार सिंह को एटा से रमाबाई नगर, नीतू यादव को झांसी से बुलंदशहर, मोहम्मद गजाली को लखनऊ से गाजीपुर, रवि प्रकाश साहू को औरैया से उन्नाव, रागिनी को एटा से संभल, पूनम सिंघल को कौशांबी से बदायूं, आरती फौजदार को अंबेडकर नगर से चंदौसी (संभल), कंचन को गोंडा से कानपुर नगर, आलोक कुमार यादव को गजियाबाद से लखनऊ, प्रमेंद्र कुमार को आगरा से स्पेशल कोर्ट सीबीआई गजियाबाद स्थानांतरित किया गया है. साथ ही डॉ. मनु कालिया को बुलंदशहर में ही एडिशनल फैमिली जज से एडीजे, सिविल जज सीनियर डिवीजन पंकज कुमार को रायबरेली से रामपुर और सीजेएम श्रावस्ती अनिल कुमार द्वादश को मऊ भेजा गया है.

यह भी पढ़े-हरदोई के मदरसों में साढ़े 3 करोड़ का घोटाला, 10 हजार से ज्यादा बच्चों को नहीं मिला ब्यौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details