प्रयागराज: अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी करके हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को हाईकोर्ट के वकील दोपहर साढ़े 12 बजे से न्यायिक कार्य से विरत रहे. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर शासन से हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी, दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी और कम से कम 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता एवं सरकारी आवास उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक का संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया.
बैठक में दिवंगत अधिवक्ता के पारिवारीजनों के साथ इस दुख की घड़ी में साथ होने, हर सम्भव तरीके से मदद करने और दिवंगत अधिवक्ता एवं पुलिसकर्मी के परिवार को कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. साथ ही सरकार से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की गई. यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों से जल्द ही मुलाकात करेगा. इस दौरान दिवंगत अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल (उमेश पाल) की हत्या के विरोध में कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे से न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया. हाईकोर्ट बार के निर्णय के अनुक्रम में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे.