उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

High Court News : उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे हाईकोर्ट के वकील - Prayagraj News

अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के विरोध में वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को दुःख की घड़ी में साथ होने और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 10:21 PM IST

प्रयागराज: अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी करके हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को हाईकोर्ट के वकील दोपहर साढ़े 12 बजे से न्यायिक कार्य से विरत रहे. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर शासन से हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी, दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी और कम से कम 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता एवं सरकारी आवास उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक का संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया.

बैठक में दिवंगत अधिवक्ता के पारिवारीजनों के साथ इस दुख की घड़ी में साथ होने, हर सम्भव तरीके से मदद करने और दिवंगत अधिवक्ता एवं पुलिसकर्मी के परिवार को कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. साथ ही सरकार से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की गई. यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों से जल्द ही मुलाकात करेगा. इस दौरान दिवंगत अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल (उमेश पाल) की हत्या के विरोध में कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे से न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया. हाईकोर्ट बार के निर्णय के अनुक्रम में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे.

हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने ली शपथ
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को तीन वकीलों ने अपर न्यायाधीश पद की शपथ ली. कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने सोमवार को सुबह दस बजे चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित सादे समारोह में तीनों नवनियुक्त जजों न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार, न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल एवं न्यायमूर्ति अरुण सिंह देशवाल को अपर न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिवारीजन उपस्थित रहे. इन तीन नए जजों के शपथ लेने के बाद 160 न्यायाधीशों वाले इस हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 103 हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Rampur CRPF Camp Attack Case: लश्कर के आतंकी सबाउद्दीन, इमरान शहजाद और मोहम्मद फारूक को उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details