प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने तेज बहादुर (TB) सप्रू अस्पताल से तीन माह से लापता कोरोना के 82 वर्षीय वृद्ध मरीज पूर्व कनिष्ठ अभियंता राम लाल यादव को तलाश कर 27 अगस्त को पेश करने का निर्देश दिया है. साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिवों/अपर मुख्य सचिवों को लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को टीबी सप्रू अस्पताल की सुरक्षा व सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अस्पताल में उच्च सुरक्षा उपकरण लगाएं जाए, नियमित देखभाल की जाए और आडिट कराया जाए. दोनों अधिकारियों को ऑडिट रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है. कोर्ट ने सप्रू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है. इसके अलावा अधिकारियों को सुनवाई के समय मौजूद रहने को कहा है. यह आदेश न्यायमूर्ति एस पी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने राहुल यादव की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है.