प्रयगराज:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यूपी सरकार द्वारा किए गये इंतजामों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट असंतुष्ट है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के इंतजाम पुख्ता नहीं हैं. इस मामले पर सुनावई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्पेशल डिवीजन बेंच ने हाईकोर्ट के इलाहाबाद परिसर और लखनऊ बेंच में थर्मल बेंच स्कैनर लगाने के निर्देश दिए.
कोर्ट ने सरकार को दोनों जगहों पर थर्मल स्कैनर लगाने के साथ ही जीरो टॉलरेंस क्लीनिंग के इंतजाम के भी आदेश दिए गए हैं. दोनों कैम्पसों में डस्टबिन और साफ सफाई की उचित व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिए हैं. अदालत ने सरकार को एक हफ्ते में सभी व्यवस्थाएं पूरा करने के निर्देश जारी किए.
कोर्ट ने महानिबंधक को इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर व लखनऊ बेंच के परिसर में सरकार की योजना के तहत इंफ्रेड थर्मल स्कैनिंग डिवाइस लगाने का आदेश दिया है और कहा है कि परिसर की जीरो एरर क्लीनलीनेस सफाई की जाए. कोर्ट ने राज्य सरकार व महानिबंधक को अनुपालन रिपोर्ट के साथ हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी.