प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा 2018 की सीबीआई जांच की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है. याचिका में परीक्षा परिणाम निरस्त करने की मांग की गई थी. यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिया है.
- अनुराग त्रिपाठी व 141 अन्य की ओर से याचिका दाखिल की गई थी.
- याचिका में कहा गया था कि पीसीएस जे 2018 की परीक्षा जिस दौरान हुई, उस दौरान आयोग में भ्रष्टाचार काफी हुआ.
- ऐसे में इस परीक्षा को भी निरस्त किया जाना चाहिए. इसके साथ ही व्याप्त अनियमितता की जांच की जानी चाहिये.