प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वन विभाग के दैनिक और अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर्मियों के न्यूनतम वेतन भुगतान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. इतना ही नहीं विभाग पर दुर्भावनापूर्ण कार्य करने की सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने राज्य सरकार को वन विभाग के अस्थायी कर्मियों को एक दिसम्बर 2018 से न्यूनतम वेतन देने का निर्देश दिया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव वन विभाग से दो सप्ताह में व्यक्तिगत हलफनामा भी मांगा है. लिहाजा याचिका की सुनवाई अब 16 अक्टूबर को होगी.
इशाक मोहम्मद की याचिका पर हाइकोर्ट ने वन विभाग को फटकारा
यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने शेख झील पक्षी विहार अलीगढ़ के दैनिक कर्मी इशाक मोहम्मद की याचिका पर दिया है.याचिका पर अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने बहस की. उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने वन विभाग के सभी अस्थायी, दैनिक संविदा, कैजुअल, तदर्थ जैसे कर्मियों को न्यूनतम वेतन के बराबर वेतन देने का निर्देश दिया है.