प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि देश का युवा पश्चिमी संस्कृति के अनुकरण को तवज्जो दे रहा है. इस लालच में वह अपना जीवन बर्बाद कर रहा है. ऐसे में उसे कोई वास्तविक जीवनसाथी नहीं मिल पाता. कोर्ट ने कहा कि देश के युवा सोशल मीडिया, फिल्मों, टीवी धारावाहिकों और दिखाई जा रही वेब सीरीज के प्रभाव में अपने जीवन के बारे में सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. सही साथी की तलाश में वे अक्सर गलत व्यक्ति की संगति में पहुंच जाते हैं.
कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया, फिल्में आदि दिखाती हैं कि जीवनसाथी के साथ बेवफाई सामान्य है. इस कारण कई युवा प्रयोग करना शुरू कर देते हैं. यह टिप्पणी न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने एक लड़की को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी जय गोविंद उर्फ रामजी यादव की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए की है. कोर्ट ने कहा कि इस स्थिति के कारण शादी का झूठा वादा करके रेप का अपराध करना, आत्महत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध करना जैसे मामले बड़ी संख्या में न्यायालय आ रहे हैं.
तथ्यों के अनुसार याची और पीड़िता के बीच प्रेम संबंध था. याची और सह अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया. नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया और वीडियो बना लिया. इससे पीड़िता अवसाद में चली गई. 9 जून 2022 को उसका फिर से अपहरण किया गया और फिर बाजार में छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां 10 जून 2022 को उसकी मौत हो गई.