उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल कोरोना पॉजिटिव

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले तीन न्यायमूर्ति संक्रमित हो चुके हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Jan 12, 2022, 11:02 PM IST

प्रयागराजःप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी में प्रतिदिन हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है इससे पहले भी तीन न्यायमूर्ति संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई हो रही है. हाईकोर्ट परिसर में वकीलों के प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है और बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

इसे भी पढ़े-कंसल्टेंसी पंजीकरण के लिए बिजली बिल मांगना मनमानी: हाईकोर्ट

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को 2 लाख 39 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 13,681 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 700 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 52 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details