उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्दुल्ला आजम खां को करारा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की विधायकी - तंजीम फातिमा

रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खां के स्वार विधानसभा से विधायक चुने जाने को शून्य घोषित करते हुए रद्द कर दिया है.

etv bharat
अब्दुल्ला आजम खां (फाइल फोटो).

By

Published : Dec 16, 2019, 6:56 PM IST

प्रयागराज:पूर्व कैबिनेट मंत्री और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां को तगड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके रामपुर के स्वार विधानसभा से विधायक चुने जाने को शून्य घोषित करते हुए रद्द कर दिया है. कोर्ट ने महानिबंधक को आदेश दिया है कि इस आदेश की प्रति चुनाव आयोग और विधानसभा अध्यक्ष को प्रेषित करें. यह आदेश न्यायमूर्ति एस पी केसरवानी ने नवाब काजिम अली खां की चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है.


कोर्ट ने कहा है कि अब्दुल्ला आजम खां की हाईस्कूल में जन्मतिथि एक जनवरी 1993 दर्ज है. वहीं उनकी मां तंजीम फातिमा का कहना है कि यह तिथि सही नहीं है. उनके बेटे का जन्म क्वीन्स मैरी हॉस्पिटल लखनऊ में 30 सितम्बर 1990 को हुआ था, जो कि नगर निगम लखनऊ में दर्ज हुआ.


17 जनवरी 2015 को जन्म प्रमाण पत्र की अर्जी दी गई. मजिस्ट्रेट से आदेश के बगैर प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर ओवर राइटिंग की गई है.


कोर्ट ने कहा है कि अस्पताल में मेल बेबी का जन्म लिखा है, इससे यह साबित नहीं होता कि वह बच्चा अब्दुल्ला आजम खां ही था. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अब्दुल्ला आजम खां ने वोटर लिस्ट में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसे जन्मतिथि के लिए ठोस आधार नहीं माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें-CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विवि. 1 दिन के लिए बंद, परीक्षा स्थगित


कोर्ट ने कहा है कि चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करते समय अब्दुल्ला आजम खां की उम्र 25 साल नहीं थी. क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए 25 साल न्यूनतम आयु निर्धारित की गई है, इसलिए अब्दुल्ला चुनाव लड़ने की योग्यता नहीं रखते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details