प्रयागराजः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को दिवंगत अधिवक्ता उमेश पाल के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महासचिव नितिन शर्मा द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल (उमेश पाल) के आवास पर जाकर उनकी मां शान्ती देवी एवं पत्नी जया पाल से मुलाकात की.
इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल बार के पदाधिकारियों ने उमेश पाल की मां से कहा कि दुख की इस घड़ी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उनके साथ है. पीड़ित परिवार को हरसम्भव तरीके से विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. हाईकोर्ट बार दिवंगत अधिवक्ता के परिवारीजन के साथ उनकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेगा.