प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के महासचिव एस डी सिंह जादौन ने मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को पत्र लिखकर वर्चुअल सुनवाई व्यवस्था की खामियों व वकीलों की कठिनाईयों पर चर्चा करने के लिए 23 जनवरी को ऑनलाइन बैठक बुलाने की मांग की है.
हाईकोर्ट बार एसो. महासचिव ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, जाने क्यों?
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के महासचिव एस डी सिंह जादौन ने मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को पत्र लिखकर 23 जनवरी को ऑनलाइन बैठक बुलाने की मांग की है.
मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि 9 जनवरी ऑनलाइन बैठक में कोविड 19 पैंडमिक के ओमीक्रोन व डेल्टा वैरिएंट की स्थिति देखने के लिए केवल वर्चुअल सुनवाई किये जाने का फैसला लिया गया था. चिकित्सा विशेषज्ञों और डाक्टरों का मानना है कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण लगभग नगण्य सा हो गया है. इस समय आने स्टाफ से अदालतों में काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-चुनाव को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट को सुनवाई की शक्ति नहीं
नये मुकद्दमो का अंबार लग रहा है. शार्टलिस्ट करके केस कोर्ट में पेश किए जा रहे हैं. वकीलों को वादकारियों को जवाब देना कठिन हो गया है कि उनके केस की सुनवाई अब होगी. नो एडवर्स आदेश के बावजूद कई अदालतें याचिकाएं खारिज या मार्च की लंबी तारीख लगा रही है. महासचिव का कहना है कि बार एसोसिएशन अपने सदस्यों के प्रति जवाबदेह है.