उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से मरने वाले 17 वकीलों के परिजनों को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दी पांच लाख की आर्थिक मदद - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

कोरोना से मरने वाले 17 अधिवक्ताओं के परिवारों को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. ईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने मृतक आश्रितों को चेक वितरित किए.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : May 19, 2021, 10:46 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले अधिवक्ताओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसके अलावा हादसों में मरने वाले वकीलों के परिजनों को भी दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने मृतक आश्रितों को चेक वितरित किए. कुल 17 परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

बार एसोसिएशन ने की आर्थिक मदद

इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं के बैंक खाते में बार एसोसिएशन अब तक दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेज चुका है. अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव के निर्देश पर हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए अलग टीकाकरण केंद्र खोला गया है. अधिवक्ता यहां पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकते हैं. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं की सहायता के लिए कार्यकारिणी सदैव तत्पर है. इसके लिए आपदा योजना तैयार ‌की गई है. इस योजना के तहत ही दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र का कहना है कि योजना सौ रुपये के कूपन से एकत्र धनराशि से संचालित की जा रही है. भविष्य में भी जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा जैसी कल्याण योजनाएं लाई जाएंगी. कार्यक्रम में संयुक्त सचिव प्रेस राजेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, अनिल पाठक, रजनीकांत राय, कृष्णकांत मिश्र, अंजू श्रीवास्तव व अन्य सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details