प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मॉनिटरिंग कमेटी ने उप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर वकीलों की आर्थिक सहायता के लिए दो करोड़ रूपयों की मांग की है. हाईकोर्ट के आदेश पर बार एसोसिएशन की मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है.
मॉनिटरिंग कमेटी ने सहायता के लिए प्राप्त आवेदनों का ब्यौरा सार्वजनिक किया है, जिसके तहत कुल 6876 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इलाहाबाद एडवोकेट क्लर्क वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से 581 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन पर विचार किया जायेगा. इसकी जानकारी निवर्तमान महासचिव जेबी सिंह ने दी है.