उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर का किया घेराव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी है. अधिवक्ताओं का कहना है कि चार सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपनी मांगों को रखेंगे.

हाईकोर्ट बार के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 31, 2019, 12:06 PM IST

प्रयागराज: जनपद में शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा. अधिवक्ता जुलूस के रूप में पहले तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे. साथ ही खादी उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर का भी घेराव किया. इन अधिवक्ताओं का कहना है कि चार सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपनी मांगों को रखेंगे.

हाईकोर्ट बार के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

अधिवक्ताओं का प्रदर्शन-
शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में भेजे जाने के प्रस्ताव का इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हाईकोर्ट के वकील इसके विरोध में शुक्रवार को भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और खादी उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के आवास का घेराव किया.

बुद्धि-शुद्धि यज्ञ आयोजन
मंत्रियों के नाम मिलने पर अधिवक्ताओं ने उनके प्रतिनिधियों को अपना ज्ञापन सौंपा. इसी क्रम में शनिवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ आयोजन किया जाएगा. इसमें सरकार को यज्ञ करके यह याद दिलाया जाएगा कि मेरठ जैसा आंदोलन दोहराने के लिए मजबूर न करें.

हम लोग आंदोलन को अपने मुकाम पर ले जाएंगे. हम चाहते हैं हमारे समर्थन में निर्णय लिया जाए.
-राम अवतार, वरिष्ठ अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details