प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कैंट थाना प्रयागराज में तैनात रहे इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सोनी से अतिरिक्त वेतन भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार से इस मामले में जवाब तलब किया है. सुधीर कुमार सोनी की याचिका पर न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने सुनवाई की.
याची के अधिवक्ता दिनेश राय का कहना था कि याची प्रयागराज से पूर्व मिर्जापुर में तैनात था. एसपी मिर्जापुर ने एसएसपी प्रयागराज को पत्र लिखकर कहा कि याची का गलत वेतन निर्धारण हो गया है. इसके चलते उसके वेतन से 3 लाख 11 हजार 593 रुपये की कटौती की जाए. इस आदेश को याचिका में चुनौती दी गई थी.