उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने झाझर गांव में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक..पढ़िए पूरी खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के झाझर गांव में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

हाईकोर्ट ने झाझर गांव में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक
हाईकोर्ट ने झाझर गांव में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक

By

Published : Apr 7, 2022, 3:17 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के झाझर गांव में यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने याची को दो हफ्ते में नोटिस का जवाब देने तथा प्राधिकरण द्वारा सकारण आदेश पारित करने तक कार्रवाई पर रोक लगाई है. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अंकुर सिंह व अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है.

ये भी पढ़ेंः पारिवारिक विवाद से जूझ रहे हैं तो ये सलाह आपके काम आ सकती है...

याचिका पर अधिवक्ता प्रेम कुमार चौरसिया व प्राधिकरण के अधिवक्ता आदित्य भूषण सिंहल ने बहस की. याची सहित 14 लोगों को प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटा लेने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा कि यदि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई तो खर्च भी वसूला जाएगा जिसे चुनौती दी गई थी. प्राधिकरण की तरफ से कहा गया कि नोटिस जारी की गई है. याची जवाब देता है तो नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा. इस पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details