उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या प्रोबेशन अवधि में कांस्टेबल को मिले वेतन की वापसी कर सकती है सरकार- हाईकोर्ट - High Court asked the UP government

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या पुलिस प्रशिक्षण के बाद प्रोबेशन पर थानों में तैनात कांस्टेबलों से 27 जुलाई, 2018 को डीजीपी प्रशिक्षण लखनऊ की ओर से जारी आदेश के तहत मिले वेतन की वापसी की जा सकती है. कोर्ट ने सरकारी वकील से संबंधित नियम पेश करने को कहा है. याचिका की सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Jan 7, 2022, 1:52 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या पुलिस प्रशिक्षण के बाद प्रोबेशन पर थानों में तैनात कांस्टेबलों से 27 जुलाई, 2018 को डीजीपी प्रशिक्षण लखनऊ की ओर से जारी आदेश के तहत मिले वेतन की वापसी की जा सकती है. कोर्ट ने सरकारी वकील से संबंधित नियम पेश करने को कहा है. याचिका की सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने राम किंकर यादव व 10 अन्य की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने यह भी जानना चाहा है कि क्या प्रोबेशन अवधि को प्रशिक्षण अवधि माना जाएगा. राज्य सरकार का कहना है कि प्रशिक्षण अवधि में कांस्टेबल भत्ता पाने के हकदार हैं. प्रोबेशन अवधि भी प्रशिक्षण में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार

याचीगण थाने में तैनात हैं, जिन्हें वेतन दिया जा रहा है. जिसके कारण प्रोबेशन अवधि में लिए गए वेतन की वापसी का आदेश दिया गया है. जिसकी वैधता को चुनौती दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details