प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की लिस्टिंग की नई प्रणाली से व्यवस्था ध्वस्त होने के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से 10 मई को न्यायिक कार्य में असहयोग करने का फैसला लिया है. हाईकोर्ट के अधिवक्ता 10 मई को हड़ताल पर रहेंगे.
कार्यकारिणी ने मुख्य न्यायाधीश से व्यवस्था में सुधार लाने व पुरानी व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है. इसके लिए बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश को दो दिन का समय दिया है. कार्यकारिणी की अगली बैठक 13 मई को होगी. बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश को भेजे अपने प्रस्ताव में कहा है कि दाखिल केस 48 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाए, जिनकी सुनवाई न हो सके, उन्हें दो से चार दिन में दोबारा कोर्ट में पेश किया जाए. बेंच का नियमित रोटेशन किया जाए.
बार एसोसिएशन को हजारों वकीलों की लिस्टिंग समस्या को लेकर मिल रही शिकायतों का निराकरण न किए जाने के विरोध में यह कड़ा कदम उठाया गया है. इससे पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आरके ओझा व महासचिव एसडी सिंह जादौन ने प्रेस वार्ता कर मुख्य न्यायाधीश से पुरानी व्यवस्था बहाल करने की प्रार्थना की और कहा कि व्यवस्था में सुधार न हुआ तो कार्यकारिणी नौ मई को बैठक कर कड़ा निर्णय लेगी.