प्रयागराज: शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील जमकर विरोध कर रहे है. हाईकोर्ट के वकीलों ने इसके विरोध में सोमवार को भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं एक विशाल मोटरसाइकिल रैली भी निकाली. इस दौैरान उन्होंने शहर भर में एलान किया कि मंगलवार को प्रयागराज बंद रहेगा. वकीलों ने सभी से अपील की है कि कल अपनी अपनी दुकानें बंद रखें.
- शिक्षा सेवा अभिकरण को लखनऊ में खोलने की कवायद में शासन जुटा हुआ है.
- ऐसे में हाईकोर्ट के वकीलों ने इसके खिलाफ विरोध करना शुरु कर दिया है.
- हाईकोर्ट के वकीलों ने इसके विरोध में सोमवार को भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
- इन वकीलों का कहना है कि अभिकरण के लखनऊ में खुलने से इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के पास आने वाले मुकदमे कम हो जायेंगे.
- सोमवार को वकीलों ने विरोध करते हुए मोटरसाइकिल रैली भी निकाली.
- इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने सबसे मंगलवार को प्रयागराज बंद करने की अपील भी की.
- इन अधिवक्ताओं का कहना है कि स्कूल, कालेज सहित अन्य संगठन भी इनके इस बंद में शामिल रहेंगे.