उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया जमकर प्रर्दशन, सुरक्षा बल तैनात - हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रर्दशन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने को लेकर प्रर्दशन किया. इस प्रर्दशन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सके, इसके लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए.

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया प्रर्दशन

By

Published : Aug 27, 2019, 5:18 PM IST

प्रयागराज:हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सरकारी विभागों के लखनऊ में शिफ्टिंग के मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किए.अधिवक्ताओं का सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं. शहर के हर मार्केट और चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं, जिससे कि किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव और तोड़फोड़ न हो सके.

मामले की जानकारी देते एसपी क्राइम.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम-

  • प्रयागराज में बार एसोसिएशन और अधिवक्ता सरकारी विभागों के शिफ्टिंग के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
  • हाईकोर्ट से अधिवक्ताओं की टोली निकलकर सिविल लाइन सुभाष चौरहे पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- हाइकोर्ट के अधिवक्ताओं ने निकाली बाइक रैली, प्रयागराज बंद का किया एलान

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सड़क के मुख्य मार्गों और चौराहों पर भारी संख्या में जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. लोगों को किसी भी तरह से कोई समस्या न हो सकें जिसके लिए जवानों की तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details