प्रयागराजःबीते बुधवार को एसआरएन हॉस्पिटल में मरीज के साथ डॉक्टरों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो, अधिवक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
बता दें कि एसआरएन हॉस्पिटल में किसी मरीज के साथ डॉक्टर की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद चारों तरफ इसका विरोध शुरू हो गया है. अधिवक्ताओं ने हमेशा एसआरएन हॉस्पिटल में डॉक्टरों और तीमारदार के साथ मारपीट होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, फिर भी मरीज के साथ मारपीट कर रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रयागराज: मरीज के साथ डॉक्टरों के मारपीट पर हाईकोर्ट के वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन - covid 19
प्रयागराज में मरीज के साथ हुए मारपीट पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए शहर कोतवाली का घेराव किया. अधिवक्ताओं ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.
अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि वीडियो में पुलिस के सामने मरीज को बहुत बुरी तरह मारते हुए दिखाया गया है. अधिवक्ताओं ने 154 सीआरपीसी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के बाद भी इन दिनों शहर में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं गई हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज करें नहीं तो, कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी डॉक्टर को दंडित करवाएंगे.