प्रयागराज: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 30 जून तक किसी भी सांस्कृतिक, सामाजिक, वैवाहिक समारोह जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है, जो शादियां पहले से तय थी उनको आगे बढ़ाया गया है. वहीं, कौधियारा थाना क्षेत्र के पहलू का पुरवा गांव मे पंचराज बिन्द की बेटी की सादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर दोपहर में चोरी-छिपे यह शादी संपन्न कराई गई. सिर्फ 3 घंटों में ही यह शादी संपन्न हो गई.
प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान चोरी-छिपे हुई शादी, आयोजन में जुटे सैकड़ों लोग - marriage during lockdown
प्रयागराज में लॉकडाउन के दौरान चोरी-छिपे शादी का आयोजन किया गया. इस शादी में दुल्हे पक्ष से तो 10 ही लोग शामिल हुए, लेकिन दुल्हन के गांव में सैकड़ों की भीड़ देखने को मिली. बाराती शादी कर लड़की को विदा करा कर घर ले आए.
लॉकडाउन के दौरान चोरी छिपे हुई शादी.
दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन को विदा करा कर अपने घर ले गए. वहीं इस शादी में दूल्हे पक्ष से मात्र 10 लोग शामिल हुए तो दुल्हन पक्ष से इस शादी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ मौजूद रही.
बता दें कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है, जिसे क्वारंटाइन किया गया है. उसके बाद भी इस शादी के आयोजन का होना प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन है.